पत्नी मांगी कपड़े तो शौहर ने दिया तीन तलाक
जौनपुर । शाहगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी विवाहिता का आरोप है कि मुंबई में कार्य कर रहे अपने शौहर से कपड़े भेजने की मांग किया तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। अब वह न्याय के लिए पुलिस थाने पर पर गई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई।
शाहगंज नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी विवाहिता दरख्शां बानो का विवाह 4 अप्रैल 2021 मे सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर पुरानी बाजार निवासी मेराज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था।
परिवार वाले अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था । उसके बावजूद भी विवाहिता के पति खुश नही थे, दहेज स्वरूप दो लाख नकदी व एक बाइक की मांग करते हुए पीडित को गाली-गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि उसके बाद भी विवाहिता अपने ससुराल में किसी तरह जीवन बिता रही थी।उसी दौरान पीडित का पति अपने रोजी रोजगार के लिए मुम्बई कमाने चला गया। घटना 7 जनवरी 2025 को पति मेराज ने मुम्बई से विवाहिता को फोन द्वारा सूचना दिया कि मुम्बई से भतीजा फैजान घर जा रहा है। उसी दौरान पीडित विवाहिता ने अपने पति से कहा कि जरुरत का सामान और कुछ पैसा समेत एक जोडी कपडा भेजने की बात कही। इतने मे नाराज पति ने पत्नी को फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। परेशान पीड़ित ने घटना की जानकारी अपनी बहन समेत अपने पिता से बताई। सूचना पर पहुंचे पीडित के पिता ने स्थानीय गांव प्रधान समेत गांव के लोगों को सूचना देकर अपने पुत्री को घर लाए और पीडित ने पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों व पुलिस को तहरीर देकर घटना से जानकारी दिया। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।