मड़हे में लगी आग से गृहस्थी का सामान जला

 

जफराबाद।क्षेत्र के गोंडाखास गांव में बुधवार की रात को आग लगने से रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया।मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खत्म हो गया। किसी तरह से परिवार वालों ने मड़हे से निकल अपनी जान बचायी। 

उक्त गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी शेखर राजभर रात खाना खाकर सो गये।अचानक देर रात मड़हे में तेज धुआं उठा और आग जलने लगी।सुनीता सहित परिवार के अन्य लोगों की नीदें खुल गयी। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते आग ने मडहे को अपने चपेट में कर लिया। आनन फानन में परिवार वाले मड़हे से बाहर आकर गांव वालों को मदद के लिये पुकारा। ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पाया लेकिन गृहस्थी का सारा सामान सहित जानवरों का भूसा इत्यादि भी जल गया। मड़हे में बंधी बकरी भी झुलस गयी।

Related

जौनपुर 3152044632164724230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item