सहभागिता योजना के तहत हुआ दुधारू गाय का वितरण
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_714.html
जफराबाद।ग्राम सभा ताला माझवारा, विकासखंड सरकोनी में अत्यधिक कुपोषित बच्चों की सहायता के उद्देश्य से सरकारी योजना के तहत दुधारू गाय का वितरण किया गया। इस योजना के तहत गांव की कुपोषित बच्ची उजाला (3 वर्ष), पुत्री जोगेंद्र प्रजापति को गौशाला से एक दुधारू गाय दान में दी गई।
सीडीपीओ प्रभारी इंद्रापाल ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना है। साथ ही, गाय के चारे और देखभाल के लिए लाभार्थी के खाते में हर महीने ₹1500 की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर बीसी संतोष यादव, ग्राम प्रधान भैया लाल सरोज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मीरा यादव, मंजुला, सीमा बिंदु, सहायिका कल्पना और अल्पना सहित गांव के नेहरू सरोज, साहबलाल यादव, मनु सरोज, बुझारत यादव, शिवम सिंह और कल्लू सिंह जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
यह पहल गांव में कुपोषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे गरीब परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।