फेमिली आईडी की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखायी नाराजगी

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रट सभागार में फैमिली आई०डी० के प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की जहां फेमिली आई०डी० बनाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अपेक्षित सुधार लायी जाय, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। फैमिली आई०डी० कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त योजनाओं का पर्यवेक्षण करते हुए निकाय स्तर के नामित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा माह तक आवंटित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि इस निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी और उनकी टीम द्वारा यह संकल्प लिया गया था कि नव वर्ष में निराश्रित गौशालाओं में पशु आहार दिया जाएगा जिसके क्रम में आज गौशालाओं में बीडीओ के माध्यम से पशु आहार का पैकेट दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 1869734748482312548

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item