जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर हुई मारपीट, तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_693.html
जफराबाद।क्षेत्र के नगर पंचायत कजगाव में रविवार को विवादित जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर जमकर विवाद व मारपीट हुई।जिसमें तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ऊक्त कस्बे के निवासी राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय श्रीपति यादव का अपने पड़ोसी हुबलाल यादव पुत्र जद्दु यादव तथा सुदामा यादव पुत्र पांचू यादव से एक जमीन को लेकर काफी पुराना झगड़ा चल रहा है।उसी जमीन पर हुबलाल यादव तथा सुदामा यादव मिट्टी पटवा रहे थे।राजेश ने मौके पर पहुंचकर उन्हें मिट्टी डलवाने से मना किया।वे लोग नही माने।इसी बात पर मौके पर मारपीट होने लगी।घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर तीनो लोगो को गिरफ्तार कर थाने के आये।