आदेश का अवहेलना किया तो होगी सख्त कार्रवाई : बीएसए

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कक्षा एक से लेकर 8 तक के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों को चेतावनी दिया कि यदि आदेश के बाद भी 14 जनवरी तक स्कूल खोला गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

बीएसए ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय , मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिनांक 31.12.2024 से 14.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दूरभाष पर  शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालय से इतर  सी०बी०एस०ई० बोर्ड ,आई०सी०एस०ई० बोर्ड , मान्यता प्राप्त,अशासकीय सहायता प्राप्त , मदरसा बोर्ड , हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।


जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 04.01.2025 के क्रम में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय के साथ सी०बी०एस०ई० बोर्ड,आई०सी०एस०ई० बोर्ड , मान्यता प्राप्त,अशासकीय सहायता प्राप्त , मदरसा बोर्ड हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में दिनांक 14.01.2025 तक अत्यधिक ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश रहेगा। यदि किसी प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।



Related

JAUNPUR 7189947447161574499

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item