आदेश का अवहेलना किया तो होगी सख्त कार्रवाई : बीएसए
बीएसए ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय , मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिनांक 31.12.2024 से 14.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दूरभाष पर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालय से इतर सी०बी०एस०ई० बोर्ड ,आई०सी०एस०ई० बोर्ड , मान्यता प्राप्त,अशासकीय सहायता प्राप्त , मदरसा बोर्ड , हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 04.01.2025 के क्रम में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय के साथ सी०बी०एस०ई० बोर्ड,आई०सी०एस०ई० बोर्ड , मान्यता प्राप्त,अशासकीय सहायता प्राप्त , मदरसा बोर्ड हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में दिनांक 14.01.2025 तक अत्यधिक ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश रहेगा। यदि किसी प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।