शान्ति भंग में सात का किया गया चालान

पुरानी रंजिश में 3 बार हो चुकी है मारपीट


खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शाहापुर शेखवलियाँ गांव में जमीनी रंजिश को लेकर तीसरी बार हुई मारपीट में पुलिस ने रविवार को सख्त कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने आरोपितों के घर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। कड़ी हिदायत के बाद पुलिस ने 7 लोगों का शांति भंग में पाबंद करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार लोगों में सन्तोष यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव, सर्वेश यादव पुत्र राज बहादुर यादव, शैलेश यादव पुत्र राज बहादुर यादव, सचिन यादव पुत्र राज बहादुर यादव, मुकेश यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव, माता प्रसाद पुत्र उदयराज, हरि प्रसाद पुत्र उदयराज निवासीगण शाहापुर शेखवलिया थाना खेतासराय हैं।
थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। किसी भी इलाके में कोई भी शरारती तत्व मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिगुण कुमार, शिव गोबिन्द सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related

जौनपुर 8769174796619440775

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item