अमन सिंह बने लोहिया वाहिनी के जिला सचिव
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_665.html
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अनुमति से समाजवादी लोहिया वाहिनी जौनपुर के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने अमन सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया। जिसका अनुमोदन समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरन निर्मल ने किया । अमन सिंह कोतवाली क्षेत्र के अटाला मस्जिद के निवासी हैं । नव नियुक्त जिला सचिव अमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को व समाजवादी पार्टी की नीतियों सिद्धांतों को आगे बढ़ाया जाएगा और पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा । पार्टी का ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाया जाएगा । जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जिससे सपा की सरकार बन सके। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा के दीपक गोस्वामी, जिला अध्यक्ष धीरज बिन्द, अशोक यादव, अभी यादव, अमन उपाध्याय, सूरज गुप्ता ,अजीत यादव, मौजूद रहे।