पुलिस ने फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_653.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने फर्जी कम्पनी बनाकर जनता के पैसा फ्राड करने के सम्बन्ध में थाने में दर्ज मुकदमा धारा 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव पुत्र वंशीधर श्रीवास्तव निवासी अमेहता पोस्ट रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, उ0नि0 सुरेश सिंह साहनी चौकी प्रभारी चौकी सिविल, का0 उपेन्द्र साहनी शामिल रहे।