समाजवादी कुटिया में बच्चों संग मनाई गई स्वामी की जयंती
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_629.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द ने विश्व पटल पर हमारे भारत देश का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है। जिसके चलते आज हमारे अलावा पूरी दुनिया उनको युगपुरूष के नाम से जानती है। उक्त बातें समाजवादी कुटिया के बच्चों को दूध, फल, बिस्कुट के साथ ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर देते हुये कुटिया के संस्थापक संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने कही। उन्होंने कुटिया के बच्चों को स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी लोगों को ऐसे महापुरूष से प्रेरणा लेनी चाहिये। स्वामी जी के चित्र पर बच्चों संग पुष्प अर्पित करते हुये श्री यादव ने बताया कि कुटिया के बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अलावा पठन-पाठन सामग्री भी दिया गया।