जेसीआई चेतना ने धार्मिक स्थलों पर मुहैया करायी दरी
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_62.html
जौनपुर। जेसीआई चेतना क्लब द्वारा आज दर्जनों धार्मिक स्थलों पर दरी उपलब्ध करायी। यह कार्य क्लब ने कड़ाके ठण्ड को देखते हुए किया है। संस्थाध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि इस सर्द मौसम में श्रध्दालु और भक्तगण आराम से बैठकर पूजापाठ कर सके इस लिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि सभी धर्मो के धार्मिक स्थलों पर दरी की व्यवस्था किया जाय। इस मौके सचिव मधुलिका अस्थाना , कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ,फाउंडर मेघाना रस्तोगी ,पूर्व अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष कल्पना , पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता ,संगीता सेठ मौजूद रही।