आजमगढ़ ने जीता जीपीएल कप का उद्घाटन मैच
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_619.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज के पास ग्राउंड पर मंगलवार को जीपीएल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच वाराणसी और आजमगढ़ की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये वाराणसी की टीम ने 12 ओवर में 119 रन बनाये। जवाब में आजमगढ़ की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच आजमगढ़ के साहिल को दिया गया। अंपायर संजय सोनकर व अतीक और कमेंट्रेटर शाह अफगन, तालिब व धनजंय राय अर्जुन तथा स्कोरर अबुजर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने फीता काटकर किया। आयोजक अतीक अहमद, वीरेंद्र जायसवाल, खलील अहमद अन्य ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर गुलाब उपाध्याय, बृजेश राय, हाफिज रेहान, सागर साहू, अख्तर, नौशाद आदि उपस्थित रहे।