अकिंचन फाउण्डेशन ने जिला जेल में लगाया शिविर
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_617.html
सैकड़ों बंदियों को दी गयी दवा: डा. अमरनाथ पाण्डेय
जौनपुर। अकिंचन फाउण्डेशन जौनपुर के चेयरमैन डा. अमरनाथ पाण्डेय एवं डा. अरूणेन्द्र पाण्डेय ने शुक्रवार को जिला कारागार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां लगभग 250 बन्दियों को विभिन्न रोगों के सुरक्षार्थ होम्योपैथिक दवा पिलायी गयी। साथ ही नि:शुल्क दवा भी वितरित की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा. विनय कुमार, चिकित्साधिकारी डा. विनय राव, प्रभारी कारापाल धर्मेन्द्र सिंह, चक्राधिकारी सुभाष चन्द्र पाण्डेय, उप कारापाल, मुख्य चीफ सुधीर सिंह, हे.जे.वा. सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।