अराजक तत्वों ने गिरायी अस्पताल की बाउण्ड्रीवाल

 


सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर की नवनिर्मित बाउंड्रीवाल अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा गिरा दी गई। गौरतलब है कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर सुरक्षा हेतु चारों तरफ से वाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा अस्पताल के पश्चिमी छोर पर बनी लगभग 65 फिट वाउन्ड्रीवाल गिराकर नष्ट कर दी गई। अगले दिन सुबह अस्पताल पहुंचे चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया को घटना की जानकारी हुई तो डा. चौरसिया ने उच्च अधिकारियों मामले की जानकारी दी। इस सम्बन्ध में चिकत्सा अधीक्षक खुटहन द्वारा मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। प्रकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन के चिकित्सा अधीक्षक डा. आरिफ खान द्वारा दी गई तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

JAUNPUR 6604813446193737155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item