महाकुंभ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_6.html
जौनपुर । 13 जनवरी से शुरू हो रहे हैं महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे प्रशासन भी अब अलर्ट हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस की रहेगी। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एसपी जीआरपी के निर्देश पर जाफराबाद जीआरपी के एसओ अपने पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। पुलिस दोनों अभी तो से पूछताछ भी की।
बता दे कि जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए। जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस के जवानो के द्वारा स्थानीय लोगों को बताया गया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था को भंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जाफराबाद जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई। वही रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को भी गया कि अगर रेल लाइन के सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।