थानेदार प्रियंका सिंह ने ग्राम प्रहरियों को दिया कम्बल—टार्च
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_59.html
जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में गुरूवार को थानाध्यक्ष पंवारा प्रियंका सिंह ने शीतलहर को देखते हुये ग्राम प्रहरियों को टार्च व कम्बल प्रदान किया। साथ ही ठण्ड से बचाव के लिये सभी सम्बन्धित को जागरुक भी किया। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी, ग्राम प्रहरी आदि उपस्थित रहे।