अतुल सुसाइड केस में निकिता, उसकी मां व भाई को बेंगलुरु कोर्ट से मिली जमानत
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर । इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा और भाई को जमानत मिल गई है। बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को जमानत दे दी। सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया ने मामले में जमानत के लिए बेंगलुरु की सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने पहले कर्नाटक हाई कोर्ट से अपील की थी कि सत्र अदालत को उनकी जमानत याचिका का निपटारा करने का निर्देश दिया जाए। हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट को आज ही याचिका का निपटारा करने का निर्देश दिया था।सोमवार को तीनों आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे। पूर्व में दाखिल जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई थी।निकिता के वकील ने जमानत के लिए दलील देते हुए कहा कि अतुल के बेटे की देखभाल के लिए निकिता को जमानत मिलनी चाहिए क्योंकि बच्चा अभी छोटा है। इस पर अतुल सुभाष के परिवार के वकील आकाश ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जैसा हमें डर था वैसा ही हुआ। निकिता बच्चे को फिर से औजार बनाकर इस्तेमाल कर रही है। अतुल ने भी सुसाइड से पहले यही बात कही थी कि निकिता बेटे व्योम को औजार बनाकर इस्तेमाल करती है। ठीक वैसा ही वह दोबारा कर रही है। निकिता और उसके परिवार को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 4 जनवरी तिथि नियत किया । शनिवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने निकिता,उसकी मां निशा व भाई अनुराग की जमानत मंजूर कर लिया।
बता दें कि मृत इंजीनियर अतुल के भाई विकास ने मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन बेंगलुरु में 9 दिसंबर 2024 को फिर दर्ज कराया था कि उसके भाई की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक थी ।वह शाम को उससे बात किया था। बाद में उसके सुसाइड की सूचना मिली ।भाई से पैसे ऐंठने की आड़ में निकिता सिंघानिया, निशा, अनुराग व सुशील पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाए और अत्यधिक मानसिक को शारीरिक तनाव दिया। निकिता और उसके परिवार के सदस्यों ने हमारे खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए और मामलों को बंद करने के लिए आरोपी 3 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। मेरे भाई को अपने बच्चों को देखने और उससे मिलने के लिए 30 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की जा रही थी। अदालत के सुनवाई के दौरान भाई अतुल के बयानों का मजाक उड़ाकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया और कहा गया अतुल को उन्हें 3 करोड़ रुपए देना चाहिए या आत्महत्या कर लेना चाहिए। आत्महत्या करने से पहले ऐसा कदम उठाने के अपने कारणों का उसने खुलासा किया कि उसे चारों लोगों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और जबरन वसूली की जा रही थी ।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया ।
14 दिसंबर 2024 को किया गया था गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने 14 दिसंबर 2024 को निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसकी मां और भाई अनुराग को प्रयागराज से अरेस्ट किया था। इन तीनों पर अतुल सुभाष को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है।
9 दिसंबर को किया था सुसाइड
बता दें कि अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में 9 दिसंबर 2024 को सुसाइड कर लिया था। उन्होंने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखकर निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि निकिता तलाक के लिए 3 करोड़ रुपये देने का दबाव डालने बना रही है। अतुल सुभाष और निकिता की शादी 2019 में हुई थी। दोनों को 2020 में एक बेटा भी हुआ।