क्षतिग्रस्त मार्ग तत्काल ठीक कर ली जाय : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_57.html
डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कुम्भ मेला 2025 के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मार्ग तत्काल ठीक कर ली जाय। प्रत्येक मार्ग पर साइनेज बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग कैटआई और रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाए। प्रत्येक टोल प्लाजा पर शौचालय की साफ सफाई कराने, अलाव लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने के संबंध में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जल्द से जल्द साइनेज बोर्ड लग जाए और जो भी सड़के ब्लैक टॉप होनी है, उन्हें शीघ्र ही ब्लैक टॉप कर ली जाए। अगर सड़क दुर्घटना हुई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एक्सईएन निर्माण खंड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए 2 दिन के भीतर निर्धारित स्थलों पर साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनियमित रूप से बने कट बंद कर दिए जाए और इसके संबंध में प्रमाण पत्र भी 15 जनवरी तक उपलब्ध कराए जाए। ब्रेकर को तोड़ने वालों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाए। सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए। अनफिट बसे किसी भी दशा में संचालित ना हो। रिफ्लेक्टर सभी गाड़ी में लग जाए। जिन सड़कों पर अवरोध है, उन पर अभियान चलाकर खाली कराये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के संदर्भ में जानकारी लेते हुए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लो0नि0 द्वारा अवगत कराया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत पीपा पुल जनपद जौनपुर में अचला देवी घाट एवं मियांपुर के बीच संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी पर तथा मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलुआ घाट पर पांटून सेतु की सामग्री जनपद प्रयागराज भेजा गया है जिससे 6 जनवरी से 28 फरवरी तक पीपा पुल बंद रहेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता, एआरटीओ, यातायात निरीक्षक, एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।