बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

   


पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी डॉ. कौस्तुभ  द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खुटहन थाने की पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक शौचालय रसूलपुर के पास से चोरी की 06 मोटरसाइकिल व तीन अभियुक्तगण, जो कि चोरी की बाइक का नम्बर प्लेट कुट रचित कर कही बेचने के फिराक में थे उन्हें मंगलवार को दिन में करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया, तीन अभियुक्तगण पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया।

तीनो को जेल भेजने के बाद पुलिस अब उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण*

1. शनि पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी खजुरन थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष। 

2. अमित चौहान पुत्र दलगंजन निवासी खरौना थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष।

3. सिकन्दर निषाद उर्फ लड्डू पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण-*

1. स्पेलन्डर प्रो रंग काला लाल बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर MBLHA10BFFHH34704, 

2. एचएफ डीलक्स रंग काला नम्बर प्लेट पर UP62BC3313 चेचिस नम्बर MBLHA7152J4B03808, 

3. सुपर स्पेलन्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर BMLJA05EWG9M11811,  

4. मोटरसाइकिल होन्डा साइन रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर ME4JCS58AEGT279253,  

5. एचएफ डिलक्स रंग नीला नम्बर प्लेट पर UP62BQ8851, 

6. मोटरसाइकिल सुपर स्पेलन्डर रंग लाल नम्बर प्लेट पर UP62BL1690, 


Related

डाक्टर 321018033018727309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item