अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने किया भजन—कीर्तन का आयोजन

 

जौनपुर। जनपद में जरूरतमन्दों, गरीबों और वंचितों की मदद के लिए तत्पर, महिला उत्थान के लिये प्रतिबद्ध और सामाजिक सरोकारों के लिए सजग और अग्रणी समाजसेवी संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने छोटी काशी महादेव मंदिर प्रांगण में समागम का आयोजन किया जहां संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सपरिवार हिस्सा लिया। समागम के लिये एकत्र संस्था के कार्यकर्ताओं सहित उनके परिजनों ने आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित छोटी काशी के पांचो शिवाला मंदिर और बड़े हनुमान जी का दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इस दौरान संस्था परिवार ने विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त प्रचारक, संगठन मंत्री, मंत्री, जिलाध्यक्ष, मंदिर के पुजारी सहित समस्त ट्रस्ट परिवार के सदस्यों को शाल एवं हनुमान चालीसा के साथ तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। ट्रस्ट की अगुवा उर्वशी सिंह ने कहा कि यह आयोजन गत वर्षों में समाजसेवा से जुड़े लोगों का सम्मान करने और आगामी वर्ष के लिए नई ऊर्जा और स्पूर्ति प्राप्त करने के लिए किया गया था। छोटी काशी के इस पावन स्थल पर आकर मैं मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है जिससे मैं समाज के लिए कुछ और बेहतर करने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर राधिका सिंह, कंचन सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, डॉ पीके सिंह, रजत सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, आभास, विश्वास, बिट्टू किन्नर, मीना गुप्ता, शिवांगी खरे, नीतू सोनी, पूनम सिंह,  यशिका गुप्ता, स्वप्निल श्रीवास्तव, पायल किन्नर, किरण किन्नर, ज्ञानचन्द गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, सूरज सेठ, विमल सिंह, पिंटू गिरी, कृष्णा साहू, सुधांशू विश्वकर्मा, पिहू खरे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 4702345278617132006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item