वर्दी में शराब खरीदते दिखा सिपाही, चखने के पैसे को लेकर हुआ विवाद !

जौनपुर। जलालपुर थाने के पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीन आचरण ने एक बार फिर पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगा दिया है। हाल ही में थाने के दो सिपाहियों को अनुशासनहीनता के मामले में लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ मनबढ़ पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला जलालपुर के त्रिलोचन बाजार स्थित शराब ठेके से सामने आया है, जहां एक वर्दीधारी सिपाही शराब खरीदते हुए और चखने के पैसे न देने पर बहस करते देखा गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिपाही संदीप तिवारी शराब खरीदने पहुंचा और चखने का ऑर्डर दिया। जब दुकानदार ने चखने के पैसे मांगे, तो सिपाही ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। विवाद बढ़ने पर सिपाही ने अपनी वर्दी का रौब दिखाने की कोशिश की, लेकिन यह पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदार ने आरोप लगाया कि, "सिपाही न केवल वर्दी में शराब खरीदने आया, बल्कि चखने का पैसा मांगने पर दुकान बन्द करवा देने की बात कहकर धमकाने लगा। जब मैंने जोर दिया, तो उसने बहस शुरू कर दी और बिना पैसा दिए ही चला गया।
इस घटना ने पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने सिपाही के आचरण की कड़ी निंदा करते हुए न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है।

Related

जौनपुर 8896380095890444023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item