संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी मड़हे में लगी आग

 बाहर भागकर दम्पत्ति ने बचायी जान

नगदी सहित हजारों का सामान स्वाहा

धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बीती देर रात में लगभग 11:30 बजे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रिहायशी मड़हे में सो रहे दंपति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के साहब लाल निषाद एवं उनकी पत्नी अपने रिहायशी मड़हे में रहते हैं। बीती देर रात में साहब लाल निषाद व उनकी पत्नी खाना खाकर मड़हे में सो रहे थे तभी रात के करीब 11:30 बजे मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि किसी तरह दम्पत्ति बाहर भागकर अपनी जान बचाये।
मड़हे में रखा 1 कुंतल गेंहू की बोरी, 70 किलो चावल की बोरी, 50 किलो दाल, 4 बोतल रिफाइन तेल, दो तख्ते, एक चारपाई, 2 लकड़ी का संदूक तथा रुमाल में बांधकर रखा 1500 रुपये जलकर खाक हो गया। आग की लपट पास के सावित्री देवी के भी रिहायशी मड़हे को चपेट में ले लिया। सावित्री देवी का बिस्तर, कपड़े, 1 स्टोव चूल्हा जल कर खाक हो गए। रात में ही घटना की सूचना ग्राम प्रधान अशोक नागर ने डायल 112 पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर दी जाती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related

जौनपुर 3270403751798771450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item