शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_5.html
जफराबाद।क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शराब पीकर नववर्ष के मौके पर हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गांव निवासी एक महिला ने 112 डायल पर फोन करके बताया कि तीन युवक उसके घर चोरी करने के नियत से आये है।महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।वहां तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे।पुलिस के लोगों ने इसकी जानकारी थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को दिया।वे तत्काल मय हमराहियों के मौके पर पहुंच गए।वहां से उक्त गांव के ही मागेंद्र मिश्र पुत्र स्वर्गीय रामचन्दर मिश्रा अपने साथ भास्कर उपाध्याय पुत्र अभयराज उपाध्याय व अखिलेश मिश्र पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर मिश्र निवासीगण बुढ़ापुर थाना खुटहन के साथ हुड़दंग मचा रहा था।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।उन तीनो के हुड़दंग से लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए थे।