बज गया चुनावी विगुल, पहले दिन दस प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
मुख्य चुनाव अधिकारी माताफेर सिंह एडवोकेट व सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि चार जनवरी से लेकर सात जनवरी तक नामाकंन पत्रो की बिक्री किया जायेगा। सात व आठ जनवरी को नामाकंन पत्र दाखिल किया जायेगा। नौ जनवरी को नामाकंन पत्रों की जांच होगी तथा दस जनवरी को नाम वापस लिया जा सकता है।
28 जनवरी को सूबह नौ बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक मतदान हो गया। उसके बाद मतो गिनती किया जायेगा। मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिवक्ताओं की 22 सदस्यीय टीम बनायी गयी है। जिसमें जमींदार सिंह,रामनरेश यादव,जयसिंह,अनिल वर्मा,राजेन्द्र प्रजापति,धमेंन्द्र कुमार यादव,संजय निषाद,तहसीलदार निषाद,राकेश यादव,नेहरूलाल,भुवनेश कुमारा सिंह,रविशंकर शुक्ला,आलोक शुक्ला,संजय कुमार यादव,सुजीत पाल,सत्यप्रकाश यादव,हरिशंकर यादव,कमेश मौर्या , सुनील कुमार यादव,सुहेल अहमद अंसारी,वरूण कुमार श्रीवास्तव और सुधाकर प्रजापति शामिल है।