छात्रा ने गोमती नदी में लगायी छलांग, गोताखोर ने बचायी जान
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_48.html
स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी छात्रा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिहौली गांव के पास गोमती नदी के पुल से बुधवार को एक छात्रा ने छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वहीं मौजूद एक गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा लिया।विदित हो कि थानागद्दी क्षेत्र अंतर्गत की कक्षा 10 की छात्रा साइकिल से पुल पर पहुंची और अचानक नदी की तेज धार में छलांग लगा दी। उसी समय मनोज निषाद नामक युवक वहां नाव का इंतजार कर रहा था। नदी में गिरने की आवाज सुनकर उसने तुरंत स्थिति को भांपा और अपने कपड़े उतारकर नदी में कूद गया। उसने बड़ी मशक्कत से छात्रा को किनारे पर सुरक्षित खींच लिया। छात्रा को बाहर निकालने तक वह बेहोशी की हालत में पहुंच चुकी थी।
घटना की जानकारी होते ही घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ठंड से कांप रही छात्रा को गर्म रखने के लिए ग्रामीणों ने पास ही जल रही चिता के पास सिकाई की। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया जिन्होंने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इस साहसिक कार्य के लिए मनोज निषाद की जमकर प्रशंसा हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर मनोज ने समय पर हिम्मत न दिखाई होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।