स्कूल में हुई दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
लखनऊ। सुल्तानपुर जिले में एक प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के लिए अखाड़ा बन गया। किसी बात को लेकर दो टीचर के बीच जमकर मारा मारी और पटका पटकी हुई। गुरूजनों की बीच हुई गौरिला युध्द का वीडिया सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए ने तत्काल एक्शन लेते हुए विद्यालय में कार्यरत सभी का वेतन रोकने के साथ जांच बैठा दिया। टीचरों की बीच हुई मारपीट से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल कायम हो गया।
शिक्षा परिसर में दो अध्यापकों की पटका पटकी सोशल मीडिया पर वायरल है।इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे विद्यालय के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये वाकया सुलतानपुर जिले के लंभुआ तहसील के तुलसीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालय पठखौली का है। जहां पर बात ही बात में प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता और शिक्षक राम गोपाल के बीच कहा सुनी सुनी हो गई । कहासुनी थोड़ी देर में ही विवाद में बदल गई और मारपीट होने लगी। शिक्षा के मंदिर में पटका पटकी देखते ही हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ता देख आज पड़ोस के लोग भी जमा होने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा के मंदिर में गुरु जी की यह हरकत बेहद शर्मसार कर रही है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि सभी कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है । जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ को नामित किया गया है। 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए आरोप पत्र के आधार पर अगली कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।