मौनी अमावस्या पर स्नान की चर्चा हर चट्टी चौराहे पर

 

जौनपुर। मौनी अमावस्या  स्नान पर्व की चर्चा जनपद के चट्टी चौराहे पर बृहस्पतिवार को भी जारी है। एक साथ इतने श्रद्धालुओं के  स्नान करने और इससे वैश्विक स्तर पर जितने कीर्तिमान भारत के नाम बने हैं उसका बखान करते लोग नहीं थक रहे हैं।मेले से लौटकर आने वाले हर व्यक्ति के जुबान पर यह बात बरबस आ जा रही है कि इतनी भीड़ उन्होंने जिंदगी में नहीं देखी। कुम्भ मेले में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या पर भी चर्चा चल रही है और यह घटना कैसे घटी यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन लोग इसके बारे में अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। बुधवार की सुबह से ही जनपद से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सूझ-बूझ के चलते जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा जनपद की सीमा पर रोके जाने और श्रद्धालुओं को भोजन और नाश्ते की पूरे प्रशासनिक अमले के साथ त्वरित व्यवस्था करने तथा पुलिस की सक्रियता की चर्चा आज जनपद के अखबारों में प्रमुखता से छपी हुई हैं जिसकी प्रशंसा चाय- पान की दुकानों पर चल रही है।अधिक भीड़-भाड़ के चलते जो लोग मौनी अमावस्या को नहाने नहीं जा सके थे वे लोग बसंत पंचमी के अवसर पर संगम स्नान की योजना बना रहे हैं।

Related

जौनपुर 2381617286312434576

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item