नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
जफराबाद । जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव की एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी आतिफ खान से हुई थी।
शादी में लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार होंडा एसपी125 बाइक, बेड, आलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन के साथ दूल्हे को सोने की चेन, छह अंगूठी, घड़ी और 2 लाख रुपए नकद दिए। दुल्हन को भी ढाई तोला सोने की चेन, तीन तोला झुमका और चांदी की पायल दी गई।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति आतिफ खान, सास रुखसाना, ससुर शकील अहमद, जेठ हामिद और माजिद खान, देवर सलीम खान, जेठानी बुसरा और ननद साइमा उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने दहेज में 10 लाख रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। जब पीड़िता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बताते हुए असमर्थता जताई, तो उसे और उसके परिवार को गालियां दी गईं। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर शादी की थी और अब अतिरिक्त दहेज देने की स्थिति में नहीं हैं। मामले में पुलिस जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।