केराकत पुलिस की हरकतें जारी, चौकी इंचार्ज पर लगा जूतों से मारने का आरोप

जौनपुर। केराकत सर्किल की पुलिस इन दिनों अपने कारनामों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले ही चार सिपाहियों को अलग-अलग मामलें को लाइन हाजिर और एक को जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस का रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहा है।


ताजा मामला थानागद्दी पुलिस चौकी के इंचार्ज विद्यासागर सिंह का सामने आया है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई गांव निवासी आकाश सिंह ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल और उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

आकाश सिंह का कहना है कि वह घर वापस जा रहे थे, तभी उन्होंने अपने खेत के पास हो रहे खनन को देखा। मौके पर करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ गांव के कुछ लोग मौजूद थे। जब उन्होंने इस मामले की जानकारी लेनी चाही, तो चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

आकाश का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने जूता निकालकर उन्हें मारा और अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर उन्हें दौड़ा लिया, जिससे वह काफी डर गए। पीड़ित ने बताया कि यह घटना न सिर्फ उनके लिए मानसिक रूप से आघातपूर्ण है, बल्कि पुलिस के व्यवहार पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित हैं और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस विभाग की इस कार्यशैली ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related

जौनपुर 4845319759833914025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item