प्रदेशस्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का गोरखपुर में होगा

 


जौनपुर। उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेशस्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक गोरखपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के सीनियर पुरूष कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 20 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर पुरूष कुश्ती खिलाड़ी ही 21 जनवरी 2025 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा, वाराणसी में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो गोरखपुर में आयोजित हो रही है, में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। कुश्ती खिलाड़ियों का वजन फ्री स्टाईल भार वर्ग में- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा. तथा ग्रीको रोमन भार वर्ग में- 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा. होना चाहिए।


Related

जौनपुर 2092893808425804535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item