ट्रेलर से बाइक सवार महिला की हुई मौत

 

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के पास बुधवार की दोपहर में ट्रेलर से कुचलकर बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन वहीं सडक पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया।साथ ही पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के बरौना निवासी विजय प्रजापति बुधवार दोपहर अपनी पत्नी सुनीता प्रजापति 40 वर्ष को अपनी बाइक से बैठाकर सेवईनाला (केराकत रोड) दवा दिलाने जा रहे थे। लाइन बाजार थाना के पचहटियां स्थित आजमगढ़ राजमार्ग पर सेंट पैट्रिक स्कूल के पास ट्रेलर से धक्का लगने पर सुनीता बाइक से गिर पड़ी जिससे ट्रेलर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर के लिए आजमगढ़ राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही लेकिन पुलिस के पहुंचने पर जाम को हटाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Related

JAUNPUR 67894548322876515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item