पुलिस हुई सख्त , जानलेवा डोर बेचते हुए एक महिला गिरफ्तार
जौनपुर। आसमान में अपना दबदबा बनाये रखने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। गुरूवार को आसमान में गैगवार करने वालो के खिलाफ पुलिस ने एक अभियान चलाया। चेकिंग में आसमान में पंक्षियों व धरती धरती पर इंशानो का जान लेवा सामान बेचते हुए एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मंकरसंक्राति के मौके पर पतंगबाजी होती है। पतंगबाज अपनी-अपनी टीमें के साथ आसमान में एक दूसरो को पटखनी देने के लिए मजबूत डोर के सहारा लेते है। पतंगबाजों के शौक को देखते हुए कुछ वर्षो से मांझा बेचने वाले ने ऐसी मांझा तैयार किया है जो पतंग की डोर से अधिक जमीन पर चलने वालों लोगो की गर्दन काटने के मामले में जाने जाते है इस खूनी डोर का नाम चायनीज मांझा है। इसने अब तक कईयों की जान ले चुका है तो कई मौत को करीब से देखकर वापस लौट आये है।
गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने दर्जनों पतंग की दुकानों पर छापेमारी की , पुलिस को दो दुकानों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद हुआ। वही पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान कई दुकानदारो अपनी दुकान बनकर फरार हो गए। वही कई दुकानदारो हिदायत गई है। कोतवाली पुलिस ने अब तक महिला सहित आधा दर्जन मांझा बेचने वाले को जेल भेज चुकी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझा से आये दिन घटनाएं हो रही है। ताजा मामला आज सद्भावना पुल पर एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया है। जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।इसको देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया हैं। अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर चाइनीज मांझा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। चाइनीज मजे के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलता रहेगा। चाइनीज मांझा बेचने वाले कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते बाजारों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है. आए दिन लोग चाइनीज की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आगर जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। हाल ही में अभी दो टीचर भी इस घटना के शिकार हुए थे .जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की थी। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं की। जो काम जिला प्रशासन को करना चाहिए था वह काम अब पुलिस कर रही है.