कीटनाशक दुकानों पर पड़ा छापा, मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_332.html
जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में 17 जनवरी को जनपद के विभिन्न थोक एवं फुटकर कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग टीम बनाकर आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस, एक दुकान का निलम्बन एवं 16 संदिग्ध कीटनाशकों के नमूने प्रतिष्ठानों से आहरित करके उन्हें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु प्रेषित किया गया। छापेमारी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने सदर एवं बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने मछलीशहर एवं मड़ियाहूं एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए राजेंद्र यादव ने केराकत एवं शाहगंज तहसील में छापे की कार्यवाही की। साथ ही प्रतिष्ठान संचालकों को सख्त निर्देश भी दिया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबन्धित कीटनाशी रसायनों का क्रय-विक्रय न करें जिससे कृषको को नुकसान पहुंचे।