पराऊगंज में वन माफिया का आतंक, धडल्ले से काट रहें है हरे पेड़

जलालपुर। पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के इस्मैला गांव में वन माफियाओं का बोलबाला है। इन माफियाओं ने गांव में डेरा डालकर हरे पेड़ों की कटाई को बड़े पैमाने पर अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला गांव के नदी किनारे स्थित बाग का है, जहां आम सहित अन्य हरे पेड़ों को काटा जा रहा है।


स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते तीन दिनों से माफियाओं द्वारा बाग में डेरा डालकर अवैध कटाई की जा रही है। अब तक करीब एक दर्जन पेड़ काटे जा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस को इस अवैध गतिविधि की सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कुछ लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से यह कटाई हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वन माफियाओं की नजर बाग में लगे सैकड़ों पेड़ों पर है, जिससे क्षेत्र के पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ" अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं वन माफिया उनकी इस मुहिम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से वन माफियाओं पर तुरंत कार्रवाई करने और क्षेत्र में अवैध कटाई रोकने की अपील की है।

Related

जौनपुर 1506368558137821114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item