विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
*एडुस्टफ़ मिशन शक्ति गौरव सम्मान 2024 का हुआ भव्य आयोजन*
लखनऊ। शिक्षा, राजनीति, समाज सेवा इत्यादि क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में हुआ।
एडुस्टफ़ उत्तर प्रदेश के इस शक्ति समागम एवं सम्मान समारोह में विभिन्न जनपदों से आए हुए सैकड़ों शिक्षक - शिक्षिका सम्मानित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या श्रीमती रोली सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम मे कार्यक्रम संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव द्वारा स्वागत उद्बोधन व कार्यक्रम के उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया गया।अतिथि देवो भव को परंपरा का निर्वहन करते हुए
सभी मुख्य अतिथियों का बैज अलंकरण करते हुए आतिथ्य सत्कार किया गया। इसके पश्चात शारदे का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु
सरस्वती वंदना "वीणा वादिनी ज्ञान की देवी "टीम बाराबंकी और टीम ग़ाज़ीपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात एडुस्टफ टीम द्वारा किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण अखिलेश सर द्वारा पीपीटी के माध्यम से किया गया जिसकी सभी उपस्थित गणमान्य अतिथिगणों द्वारा उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण,सुरक्षा एवं सम्मान को प्रेरणा देने हेतु विशेष पैनल का आयोजन किया गया जिसमें परिचर्चा विषय रहा- *नारी - वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की चुनौतियां* ।इस पर पैनलिस्ट मॉडरेटर - डॉ० जयंती श्रीवास्तव(एमिटी यूनिवर्सिटी) द्वारा पैनलिस्ट से डीएस नारी सशक्तिकरण पर मुखाग्र होकर प्रश्न पूछे, पैनलिस्ट - प्रीति श्रीवास्तव संस्थापक एडुस्टफ़ जौनपुर द्वारा सधे और स्पष्ट उत्तर दिए गए, डॉ० मुद्रा सिंह विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रखर और ओज पूर्ण वक्तव्य रखा गया।
अयोध्या महोत्सव अध्यक्ष - हरीश कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा अपने उद्बोधन में एडुस्टफ़ के कार्यों की एवम बेसिक शिक्षा विभाग की बदलती तस्वीर के महत्वपूर्ण शिल्पकार के रूप मे सराहना की गई।मुख्य अतिथि जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की भी प्रशंसा की। तत्पश्चात् सभी जनपदों से आए शिक्षकों को उनके विद्यालयों मे बेटियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए किए असाधारण प्रयासों के लिए एवम बच्चो की सीखने की क्षमता संवर्धन हेतु नवाचारों के साथ कार्य करने के लिये उत्साह सृजन हेतु अपराजिता
गौरव सम्मान प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में कुसुम कुमारी, विनीता जैसवाल,किरन ज़ैहरा रिज़वी, ऋचा गोस्वामी, शाज़िया परवीन, अतुल सिंह, विनय शुक्ला, अखिलेश बाजपेई आदि सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के अंत में एडुस्टफ़ उत्तर प्रदेश की संस्थापिका व कार्यक्रम संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम एडुस्टफ़ शक्ति संवाद यूट्यूब लाइव सेशन की अतिथि महिलाएं जोकि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं हैं, उनका सम्मान करने हेतु आयोजित किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में अध्ययन रत छात्राओं तथा गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित करना है जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अतिरिक्त edustuff का उद्देश्य आर्ट क्राफ्ट पपेट्री संगीत आई सी टी इत्यादि पर आधारित शिक्षण विद्याएं , टी एल एम एवं तकनीकें तथा शिक्षकों के अभिनव प्रयास को छात्रों तक पहुंचाना है। साथ ही edustuff अनफोकस्ड विषयों पर भी कंटेंट तैयार करता है ।कक्षा 6,7,8 के हमारे आदर्श पाठ्य पुस्तक के सभी पाठों पर डिजिटल कंटेंट तैयार किया है ।एडुस्टफ़ की पहुंच न सिर्फ़ राज्य स्तर तक है वरन् यह अपने उत्कृष्ट प्रयासों से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। एडुस्टफ़ के अद्यतन कार्य शिक्षा के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं एवं बच्चियों का सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान दिया जाता है। एडुस्टफ़ की टैगलाइन ही है - "शिक्षा से संस्कार तक। छात्रों को शिक्षित करने के साथ - साथ संस्कार भी देना है"।
अंत में कार्यक्रम उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का सफ़ल मंच संचालन एडुस्टफ़ की आवाज़ धीरज सिंह राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जनपद-भदोही और रेनू सिंह, ए०आर०पी० बाराबंकी द्वारा किया गया। स्वागत गीत टीम बाराबंकी और टीम ग़ाज़ीपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का सफल प्रबंधन अयोध्या जनपद एडमिन ऋचा उपाध्याय और श्री प्रकाश पाठक जी द्वारा किया गया। दूर दूर से आए हुए शिक्षक बंधुओं ने अयोध्या टीम को उनके कुशल प्रबंधन एवम संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव के आदर्श नेतृत्व का एवम पावन सम्मान का आभार व्यक्त किया।