रंगेहाथ पकड़े गये सिपाही को मोहल्लेवासियों ने जमकर पीटा

आरोप: सादी वर्दी में सिपाही रोजाना आता था महिला के घर

संदिग्ध गतिविधियों को देखकर लोगों को हुआ था शक

केराकत, जौनपुर। सादी वर्दी में महिला के घर बार-बार आने वाले एक सिपाही की बुधवार रात मोहल्लेवालों ने रंगे हाथ पकड़कर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मोहल्लेवासियों के अनुसार सिपाही रोजाना महिला के घर सादी वर्दी में आता था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर लोगों को शक हुआ। मोहल्लेवासियों की सक्रियता बुधवार की रात जब सिपाही महिला के घर पहुंचा तो मोहल्लेवासी सतर्क हो गए। कुछ समय बाद वे एकजुट होकर घर पहुंचे और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। तत्पश्चात सिपाही को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाने के कुछ पुलिसकर्मी निजी वाहन में मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिपाही को भीड़ से छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गये। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सिपाही उसी थाने का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मोहल्लेवासियों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही पुलिसकर्मियों की ऐसी गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Related

जौनपुर 4349331026174352152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item