जेपीएमसी की प्रथम कार्यकारणी बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_263.html
जौनपुर। फार्मा मैनेजर क्लब 2025 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक नए अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जहां कार्यकारिणी के 13 पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महामंत्री रामचंद्र मधुकर ने संचालन करते हुये पूरे वर्ष के होंने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा किया। साथ ही सुनुयोजित तरीके कार्यक्रम की योजना रखी। निदेशक मंडल से रमेश मिश्रा, भरत दुबे और धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने अपने सुझाव एवं विचार रखे। इसके उपरांत क्लब संयोजक देवेश गुप्ता ने जेपीएमसी की 5 साल की परिकल्पना के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। इसके अलावा सारे नये पदाधिकारियों ने अपने कार्यों के बारे में समझा और दायित्व की नैतिकता के साथ जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।सह सचिव अमरेंद्र विश्वकर्मा, मनीष श्रीवास्तव कल्चरल कमेटी कन्वीनर, सुजीत गुप्ता उपाध्यक्ष, गौरव सिंह, सुशील मिश्रा और स्किल्स डेवेलपमेंट कमेटी कन्वेनर के विनय कुमार ने अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष रजनीश ने कोष को सामाजिक एवं राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में खर्च करने का जोर दिया। अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सामाजिक, पारिवारिक और व्यवहारिक कार्यों से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ाने पर जोर देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीटिंग का समापन किया।