एक माह पूर्व बनी सड़क की उड़ रही है गिट्टियां
-मानक को ताख पर रखकर कराया गया सड़क निर्माण का कार्य।
जौनपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लाख जतन किया जाता है कि सरकार के साख के ऊपर कोई आंच ना आये लेकिन जनपद जौनपुर के नगर पंचायत कजगांव के द्वारा सरकार के साख पर पानी फेरनें का काम किया गया ।जहां सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ उक्त नगर पंचायत कि सड़क पुरी तरह से भ्रष्टाचार में डुबा हुआ है।बता दें कि उक्त नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।जिले का यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो बार-बार अपने कारनामों के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता |प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के नई बाजार वार्ड के पटेल बस्ती में सलखापुर सम्पर्क मार्ग से रामआसरे गौतम के मकान तक नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था।इस सड़क को पुरी तरह से मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार के द्वारा बनवाया गया।वार्डवासियों के द्वारा जब शुरुआत में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उस समय सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर विरोध-प्रदर्शन किया था तब अधिशासी अधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था।लेकिन जब पुनः उस सड़क पर फिर से कार्य लगाया गया तो फिर अनियमितता को देख लोगों ने सड़क का विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया| लेकिन इसके बावजूद भी उस सड़क को ऐसा बनाया गया कि एक माह के अन्दर ही सड़क की गिट्टीयां अलग होने शुरू कर दिया ।बताया जाता हैं कि यह सड़क आज से लगभग छ:माह पूर्व बनाया जा रहा था| मानक के अनुसार न रहने पर नगरवासियों के प्रदर्शन करने के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने उस समय ठेकेदार से काम को रोकने का आदेश दिया था|अब एक बार फिर जब उस सड़क पर पुनः कार्य लगाया गया तो उसी तरह से फिर मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार ने इस सड़क का निर्माण फिर से मानक के विपरित ही करा दिया।इस सड़क के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं|
जिले में मानक अनुरूप केवल जिला पंचायत की सड़क बन रही है
जवाब देंहटाएं