नाबालिगों से छेड़खानी कर रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा,पुलिस को सौंपा
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_245.html
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव बड़े पुरवा के पास रविवार की शाम को दो नाबालिगो से छेड़खानी कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने बाइक सहित पकड़ लिया।उन्हें पुलिस को बुलाकर सौप दिया गया।
उक्त गांव की दो छात्राएं शहर मुख्यालय के पास स्थित कोचिंग से पढ़कर घर आ रही थी।ऊक्त तिराहे के पास बाइक सवार बदमाश उनसे छेड़खानी करने लगे।वे दोनों शोर मचाने लगीं।उनकी आवाज सुनकर गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने दोनो बदमाशों को बाइक सहित पकड़ लिया।उन दोनों को पुलिस को बुलाकर सौप दिया।पकड़े गए बदमाशों में सुनील गौड़ पुत्र सरोज गौड़ निवासी ठकुरची धर्मापुर तथा आनंद पुत्र बन्शु निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर को पुलिस थाने ले आयी।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।