राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ दीपोत्सव
जौनपुर। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय के समक्ष विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० अजय द्विवेदी ने कहा की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में सदैव सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।आत्मविश्वास,आत्मनिग्रह और आत्मसमर्पण के सिद्धांत के साथ जीवन में कठिन से कठिन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ नीतेश जायसवाल ने कहा स्वयं पर विश्वास करने से महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है। विद्यार्थियों को स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए जिससे उनके अंदर सदैव ऊर्जा का संचार होता रहे।
उक्त अवसर पर जिला समन्यवक डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ प्रमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार,डॉ इंद्रेश गंगवार, डॉ शाहबुद्दीन , डॉ विकास,विद्युत मल,सह समन्वयक उद्देश्य सिंह, ,दिव्यांशु, आदित्य पांडेय,वैभव,अमन, विकास,सचिन, कृष्णा,विपिन, संस्कार,समेत आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।