डॉ. अविनाश का आईसीएसएसआर की बहुविषयक परियोजना में अनुसंधान के लिए चयन

 

जौनपुर।स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अविनाश कुमार सिंह यादव को आईसीएसएसआर द्वारा बहु-विषयक परियोजना "उत्तर प्रदेश के चयनित क्षेत्रों में सौर ऊर्जा पहल का प्रभाव मूल्यांकन: कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए नीतिगत निष्कर्ष" के लिए अनुसंधान अनुदान प्रदान किया गया है। सह-परियोजना निदेशक के रूप में डॉ. अविनाश, डॉ. दीप्ति सामंतराय (परियोजना निदेशक), डॉ. योगेंद्र वर्मा, डॉ. सूरज शर्मा, डॉ. रंजना तिवारी (सह-परियोजना निदेशक) के साथ सहयोग कर रहे हैं। यह परियोजना आईसीएसएसआर सहयोगात्मक अनुभवजन्य अनुसंधान परियोजना: सौर ऊर्जा और स्थिरता (2024-25) के तहत चयनित की गई है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा पहलों का मूल्यांकन करना और महत्वपूर्ण नीतिगत सिफारिशें प्रदान करना है, ताकि नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा, के उपयोग को तेजी से बढ़ावा दिया जा सके।इस अवसर पर डॉ० अविनाश की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० बृजेश प्रताप सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

Related

डाक्टर 212083042113928244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item