अघोराचार्य बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर डीएम ने जरूरतमन्दों को दिया कम्बल

 केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने स्थानीय तहसील स्थित अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी की तपोस्थली पर पहुंचकर बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित वृद्धजन, गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इस पावन धरती पर आने का सुअवसर प्राप्त हुआ। विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में पंजीकृत किसानों के सापेक्ष अभी फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति बहुत कम है जिसमें सभी के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री सहित शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में पात्रों का चयन करते हुए उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। उपस्थित लोगों से कहा कि जनपद में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सहयोग करें। सभी लोग अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीयन अवश्य करा लें। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण के अलावा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8579026567695651980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item