सरकारी स्कूल में वितरित की गई टाई, बेल्ट और आइकार्ड
सिरकोनी । प्राथमिक विद्यालय समोपुर सिरकोनी द्वारा अनोखी पहल की गई । जिसमें समस्त अध्यापकों के आपसी सहयोग से बच्चों के लिए आई कार्ड , टाई ,बेल्ट बनवाया गया I आई कार्ड , टाई , बेल्ट के वितरण कार्यक्रम में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को आई कार्ड ,टाई ,बेल्ट वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हो गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय समोपुर के शिक्षकों की प्रशंसा की गई तथा आगे भी ऐसे नवीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सoअo नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । ऐसी पहल निश्चित रूप से प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । आज प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गण वेश में किसी मामले में कान्वेंट के विद्यालयों से कम नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के इoप्रoअध्यापक पंकज सिंह सoअo,नवीन कुमार सिंह, प्रवेश यादव ,किरण पटेल ,शि0मि0 कुसुम देवी मौजूद रहे।
आज प्राथमिक विद्यालय समोपुर सिरकोनी द्वारा अनोखी पहल की गई । जिसमें समस्त अध्यापकों के आपसी सहयोग से बच्चों के लिए आई कार्ड , टाई ,बेल्ट बनवाया गया I आई कार्ड , टाई , बेल्ट के वितरण कार्यक्रम में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को आई कार्ड ,टाई ,बेल्ट वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हो गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय समोपुर के शिक्षकों की प्रशंसा की गई तथा आगे भी ऐसे नवीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सoअo नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । ऐसी पहल निश्चित रूप से प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । आज प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गण वेश में किसी मामले में कान्वेंट के विद्यालयों से कम नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के इoप्रoअध्यापक पंकज सिंह सoअo,नवीन कुमार सिंह, प्रवेश यादव ,किरण पटेल ,शि0मि0 कुसुम देवी मौजूद रहे।
आज प्राथमिक विद्यालय समोपुर सिरकोनी द्वारा अनोखी पहल की गई । जिसमें समस्त अध्यापकों के आपसी सहयोग से बच्चों के लिए आई कार्ड , टाई ,बेल्ट बनवाया गया I आई कार्ड , टाई , बेल्ट के वितरण कार्यक्रम में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को आई कार्ड ,टाई ,बेल्ट वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हो गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय समोपुर के शिक्षकों की प्रशंसा की गई तथा आगे भी ऐसे नवीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सoअo नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । ऐसी पहल निश्चित रूप से प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । आज प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गण वेश में किसी मामले में कान्वेंट के विद्यालयों से कम नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के इoप्रoअध्यापक पंकज सिंह सoअo,नवीन कुमार सिंह, प्रवेश यादव ,किरण पटेल ,शि0मि0 कुसुम देवी मौजूद रहे।
आज प्राथमिक विद्यालय समोपुर सिरकोनी द्वारा अनोखी पहल की गई । जिसमें समस्त अध्यापकों के आपसी सहयोग से बच्चों के लिए आई कार्ड , टाई ,बेल्ट बनवाया गया I आई कार्ड , टाई , बेल्ट के वितरण कार्यक्रम में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को आई कार्ड ,टाई ,बेल्ट वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हो गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय समोपुर के शिक्षकों की प्रशंसा की गई तथा आगे भी ऐसे नवीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सoअo नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया । ऐसी पहल निश्चित रूप से प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । आज प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गण वेश में किसी मामले में कान्वेंट के विद्यालयों से कम नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के इoप्रoअध्यापक पंकज सिंह सoअo,नवीन कुमार सिंह, प्रवेश यादव ,किरण पटेल ,शि0मि0 कुसुम देवी मौजूद रहे।