अनियन्त्रित आटो गड्ढे में पलटी, महिला की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_195.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के पास आटो अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबने से एक वृद्धा की मौत हो गयी जबकि चालक व मृतका के पति घायल हो गये।बताया जाता है कि उक्त गांव निवासिनी शकुन्तला (68) अपने पति हौसिला प्रसाद तिवारी के साथ दवा लेने जा रही थी कि उक्त स्थान पर आटो अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आटो के नीचे दबी शकुन्तला को बाहर निकाले लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मामले आवश्यक लिखा-पढ़ी के उपरांत मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया।