वक्रांगी संचालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफास
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_19.html
नगदी, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा मय कारतूस हुआ बरामद
हेड कांस्टेबल विनोद यादव की पुलिस अधीक्षक ने की सराहनाकेराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के झमका ब्राह्मणपुर गांव निवासी वक्रांगी संचालक आशुतोष भारद्वाज की डेहरी-डेडुवाना गांव के सिवान में नव वर्ष के दिन ही हौसला बुलंद बदमाशों ने असलहा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका बुधवार को अनावरण करते हुए केराकत पुलिस ने खुलासा कर 3 लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 34420 रूपए और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व एक 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद करने का दावा किया है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक केराकत व सर्विलांस, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च के संयुक्त प्रयास से थाना केराकत पर पंजीकृत मामले से सम्बन्धित लूट का अनवारण करते हुए 3 लूटेरे विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर निवासी ग्राम सिझवारा थाना केराकत, विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर निवासी ब्राह्मणपुर झमका थाना केराकत, विशाल यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत को सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गये 60 हजार रूपए में से 34420 रूपए व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल स्पेण्डर प्लस जो जिला कारागार सुल्तानपुर गेट से चोरी कर व नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त की जा रही थी और एक 315 बोर का तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया जिसके सम्बन्ध में मामला पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। वहीं एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित का तलाशी की जा रही है।खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल विनोद यादव की पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने सराहना किया।