छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट कर तीस हजार रुपए लूटने का आरोप
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी अमन कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कस्बे के ही दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा शिव मंदिर पर पूजा के लिए जा रही घर की औरतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया तथा विरोध करने पर मारपीट का दुकान में रखे तीस हजार रुपए लूटने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोप है कि 30 दिसंबर को अमन कुमार गुप्ता के घर की औरतें और बच्चे कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर पर पूजा के लिए जा रहे थे। रास्ते में दूसरे समुदाय का युवक अपने घर के पास खड़ा था तथा पूजा के लिए जा रही औरतों से छेड़छाड़ कर दी घर जाकर औरतों के बताने पर अमन कुमार गुप्ता उक्त युवक से पूछताछ करने के लिए गया तो उसके मोहल्ले के लोग जुट कर मामले को जबरदस्ती रफा-दफा कर दिए। इसी रंजिश को लेकर 30 दिसंबर को ही शाम लगभग 5:30 बजे आधा दर्जन लोग अमन कुमार की दुकान पर पहुंच कर उसको गालियां दी तथा मारपीट कर घायल कर दिया। जाते-जाते दुकान में रखे तीस हजार रुपए भी उठा ले गए। अमन कुमार गुप्ता का आरोप है कि गौराबादशाहपुर थाने पर तहरीर देने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।