राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जौनपुर विजयी
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_168.html
जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के सौजन्य से विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में जौनपुर में नव वर्ष पर पूर्वांचल कप 2025 का आयोजन हुआ। यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता रही जिसमें अलग—अलग जनपद से अपनी प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता में जौनपुर, गोरखपुर, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, बलिया, कौशाम्बी से टीम ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन पाली ग्राउंड मड़ियाहूं में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे। कार्यक्रम संयोजक विनीत सिंह ने आये सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता के क्रम में फाइनल मैच जौनपुर और गोरखपुर के बीच हुआ जिसमें जौनपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/10 विकेट बनायी जबकि गोरखपुर की टीम भी २० ओवर के 167/10 पर आल आउट हो गयी। सुपर ओवर में गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करके 7 रन बनायी और जौनपुर की टीम आखिरी ओवर में विजयी हुई।
मुख्य अतिथि ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में शिक्षकों द्वारा सभी कार्यक्रम को तन्मयता से किये जाने की सराहना किया। प्रतियोगिता में रविचन्द्र यादव, विनीत सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रिन्स मौर्या, अतुल यादव, विजय यादव ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।