मीरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, देशी तमंचा व कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_163.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में तलाश अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन सर्च अभियान के तहत मीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामगढ़ पुलिया के पास से खड़े उस व्यक्ति को पकड़ लिया जो पुलिस वालों को देखकर पुलिया से बिलरा मोड़ की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। उसने अपना नाम मोहम्मद हुसैन उर्फ मामा पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम बरांवा थाना मीरगंज बताया जिसके कब्जे से एक नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर देशी व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। इसके बाद उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील यादव, हे0का0 तारकेश्वर यादव, का0 पवन कुमार शामिल रहे।