सड़क किनारे मृत पड़ा मिला नवजात शिशु, पुलिस ने लिया कब्जे में
https://www.shirazehind.com/2025/01/blog-post_14.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार के मां शीतला चौकिया धाम के महंगूपुर क्षेत्र में सडक किनारे नवजात शिशु पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने नजदीक जाकर गौर से देखा तो एक नवजात मृत शिशु सफेद कपड़े में लपेटा था। लोगों ने शीतला चौकिया चौकी पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया। मानवता को कलंकित करने वाली इस ह्रदय विदारक घटना को देख लोग आपस में दिन भर चर्चा करते रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भीषण ठंड व कोहरे में सडक किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु पड़ा देख आस—पास से गुजरने वाले लोग भौचक्के हो गये। देखते ही देखते काफी लोग जुट गये। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो शिशु मर चुका था। शिशु सफ़ेद कपडे में लिपटा हुआ था। चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि मृतक नवजात गर्भस्थ शिशु को कस्टडी में लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।