चर्चित यूट्यूबर निकला शूटर, सुपारी लेकर की हत्या, गिरफ्तार

जौनपुर। गुरूवार को पुलिस ने किन्नर के ड्राईबर हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया। हत्या में शामिल साजिशकर्ता समेत चार आरोपियों को जेल भेजा गया। इस हत्याकाण्ड के खुलासे में सबसे चौकाने वाला जो मामला सामने आया है उसे सुनकर सभी लोग हैरान है। ड्राईबर को गोली मारने वाला कोई पेशेवर अपराधी नही बल्की एक नामी गिरामी यूट्यूबर  निकाला। इसके तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स है। 

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद मोहल्ले में बीते दो जनवरी की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किन्नर के ड्राइबर गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा पुत्र अमरदेव निवासी गुरू गोविन्द सिंह नगर अजमतगढ़ जिला आजमगढ़ की गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था। एसपी ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफास करने के लिए चार टीमें गठित किया था। बीती रात लाइनबाजार पुलिस ने रामघाट के पास साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशू, शुटर अंकित कनौजिया,विनोद विन्द और प्रदीप विन्द को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुछताछ व सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ड्राइबर को गोली अंकित कनौजिया ने मारा था। उसने आठ लाख रूपये की सुपारी पर इस मर्डर किया था। अंकित एक चर्चित यूट्यूबर है उसके तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स है। 

Related

जौनपुर 6404016751239852876

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item